तेंदुए की तलाश मे लगी वनविभाग की टीम,नही मिल रहा सफलता ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर वनक्षेत्र मे तेंदुए का डर बना हुआ है।मझौली के ग्रामीणो को अभी भी तेदुए की गर्जना सुनाई दे रहा है।जिसे लेकर आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणो में अनहोनी की आशंका सता रही है।बीते बुधवार को विशुनपुर कुर्थिया मे भट्ठा मजदूर को घायल करने के बाद तिसरे दिन शनिवार मझौली गांव के मस्जिद में चार लोगो को घायल कर दिया। जिसमे साजिद अली को काफी चोंटे लगी है।उनके शरीर पर काफी जगह पर चोटे आई है।जहां चिकित्सकों ने टाँका लगाकर प्रतिदिन ड्रेसिंग कर रहे है।चिकित्सको ने बताया कि घायल साजिद अली का लम्बा इलाज चलेगा और घाव भरने मे समय लगेगा। घटना के 12 घंटे बाद ही गांव के सिवान मे तेंदुआ आने व रविवार को रात मे तेंदुए के गुर्हाट से ग्रामीण भयभीत है।वही ग्रामीण तरह-तरह की बाते कर रहे है।सोंधी पोखरे से रेल लाइन के समीप तेंदुआ और दो शावक घूमने की चर्चा तेज है।जिसे लेकर अभी संशय बना हुआ है।सूचना पर वन विभाग की टीम जगह-जगह तलाश कर रही है। लेकिन वनविभाग को कही सफलता नही मिली है।इस संदर्भ में वनक्षेत्राधिकरी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि ग्रामिणो का फोन आते जिस पर वन विभाग टीम गंभीरता से लेते हुए।गांवो में जांच कर रही है।लोगो को सतर्क रहने को भी कहा जा रहा है।एसे में वन विभाग को तत्काल सूचना दे।