कुवारी लड़की को शादी शुदा बता कर लौटाया
महराजगंज । लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम फिर विवादों में आ गया है। कजरी निवासी संध्या को ग्राम सचिव द्वारा शादीशुदा बताकर गलत रिपोर्ट लगाने के कारण कन्या व वर पक्ष दोनो को लौटना पड़ा। जिससे उनके परिजन काफी मायूस दिखे। लक्ष्मीपुर ब्लॉक में नौतनवा और फरेंदा विधानसभा के पांच ब्लॉकों के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। सामूहिक विवाह का कार्यक्रम लक्ष्मीपुर ब्लॉक परिसर में चल रहा था।उसी दौरान संध्या शादी मंडप में पहुची तो पता चला कि उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया।जब परिजनों ने सचिव से कारण पूछा तो ग्राम सचिव कौशलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि लड़की संध्या की शादी चार वर्ष पहले हो चुकी है। जबकि लड़की के पिता श्रीराम ने बताया कि संवन्धित सचिव मेरे घर पर जांच करने नही पहुचे फोन पर किसी द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दिया। ऐसे में हम कन्या व बर पक्ष को वापस लौटना पड़ा। परिजनों ने ब्लाक कर्मचारियों पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शासन के लाभकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।इस सम्बंध में बीडीओ लक्ष्मीपुर मृतुन्जय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सम्बन्धित प्रकरण की जांच कराई जा रही हैं। सम्बन्धित ग्राम सचिव की लापरवाही मिली तो उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।