एफआरसीटी पनियरा ब्लॉक के अध्यक्ष बने रंजीत चौधरी और अनिल वर्मा बने महामंत्री ।
पनियरा । फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम एफआरसीटी महाराजगंज द्वारा पनियरा ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया है। रंजीत चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष, अनिल वर्मा को महामंत्री, महेन्द्र पासवान को कोषाध्यक्ष, डॉ0 दुर्गेश यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम प्रदेश स्तर की टीम है जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से समस्त विभागों के सरकारी व संविदा कर्मचारी, प्राइवेट नौकरी करने वाले समस्त कर्मचारी, शिक्षक, क्लर्क चपरासी, नर्स, डॉक्टर इंजीनियर, मीडियाकर्मी, एडवोकेट, व्यवसाई, किसान, गृहिणी, छात्र को एफआरसीटी के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर सदस्य बनाया जा रहा है। महामंत्री सुनील वर्मा ने बताया एफआरसीटी से जुड़े किसी सदस्य के निधन होने पर टीम के सभी सदस्य निर्धारित धनराशि 20 रुपए या 50 रुपए सीधे दिवंगत सदस्य के नॉमिनी के बैंक खाते में आर्थिक सहयोग भेजकर परिवार को 50 लाख रुपए तक का आर्थिक मदद करने का लक्ष्य बनाया है। कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटना में घायल सदस्य के ईलाज में 5 से 10 लाख रुपए तक का आर्थिक मदद कराने की भी योजना लाया जाएगा।वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सारी व्यवस्था ऑनलाइन है।