महराजगंजउत्तर प्रदेश

मनरेगा श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाने में लक्ष्मीपुर ब्लॉक अव्वल ।

अधिकारियो की मिलीभगत से मनरेगा में लाखो का हो रहा गोलमाल

महराजगंज ।लक्ष्मीपुर गरीबों को गांव में रोजगार देने वाली शासन की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग नहीं किए जाने से लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पूर्व में की गई शिकायतों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से एनएमएमएस एप पर घर बैठे श्रमिकों की फर्जी हाजिरी भर लाखो का गोलमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

प्रकरण नं -1

ग्राम पंचायत बैजनाथपुर चरका में पी डब्लू डी मार्ग से कोन घुसरी सीवान तक चकबंध पर मिट्टी कार्य का मस्टररोल बीते 22 अप्रैल से निकाला गया है मौके पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। लेकिन हाजरी 60 से ऊपर लोगो की प्रतिदिन भरी जा रही है। अपलोड फोटो में चंद लोग ही दिखाई दे रहे है।सूत्रों की माने तो पूर्व में कराए गए कार्यों का भुगतान लेने के लिए फर्जी तरीके से प्रतिदिन हाजिरी लगाई जा रही है। जबकि मौके पर किसी तरह का कोई काम होता नही दिखाई दिया।

प्रकरण नं -2

ग्राम पंचायत बैजनाथ ऊर्फ चरका में पश्चिम पोखरी का सुंदरीकरण कार्य कराया जा रहा है। हाजिरी के सापेक्ष प्रतिदिन एक तिहाई मजदूर काम करते देखे गए। सूत्रों के अनुसार अंतिम दिनों में मशीनी उपकरण से कार्य करा श्रमिकों के नाम पर मजदूरी निकलने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रकरण नं – 3

ग्राम पंचायत भैसहिया में रसूल के खेत से ताजियाहवा पोखरी तक नाला खुदाई व ईदगाह से रफील के खेत तक चकबंद कार्य में भी मौके पर मौजूद श्रमिकों के सापेक्ष मंगलवार को अधिक हाजिरी लगाई गई है।अब देखना यह लाजिमी होगा की अधिकारियो द्वारा प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद संबंधित पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है या मामले में मस्टररोल को जीरो कर मामले का निस्तारण  कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}