उठो, जागो तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए ।
महराजगंज । फरेन्दा परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में युवा दिवस के रूप में छात्र-छात्राओं द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्रचार डॉ अशोक भारतीय ने बताया कि विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आज का दिन हमें अवसर देता है कि युवा दिवस की शुभकामनाओं के साथ – साथ हम स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद किया जाता है छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यालय अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। उनका असली नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। बाद में सांसारिक मोह माया को त्याग कर उन्हें संन्यास ले लिया और गुरु रामकृष्ण परमहंस के शिष्य बन गए। उन्हें रामकृष्ण मठ, रामकृष्ण मिशन व वेदांत सोसाइटी की स्थापना की।
1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में उन्होंने भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया।
स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने भीतर विश्वास रखने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम पर उपस्थित प्रवक्ता गण डा0 प्रमोद कुमार चौरसिया , डा0श्रीदयाल वर्मा ,आयुष सिंह, के.पी सिंह , मुरलीधर जायसवाल, जमुना निषाद, राजेश सिंह, राजेश चौधरी , अश्वनी सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।