महराजगंजउत्तर प्रदेश

आनंदनगर वाया घुघली रेलवे लाइन के संदर्भ में डीएम ने की समीक्षा बैठक ।

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा एनएच–24 गोरखपुर–सोनौली राजमार्ग, एनएच–730 महराजगंज–ठूठीबारी राजमार्ग और घुघली–आनंदनगर वाया घुघली रेलवे लाइन के संदर्भ में समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिकर भुगतान वितरण, संरचनाओं को हटाने, छूटे हुए मकानों का मूल्यांकन, वृक्षों के कटान आदि के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने प्रतिकर भुगतान के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन मामलों में प्रतिकर भुगतान किया जा चुका है । उनमें ध्वस्तीकरण को संबंधित एसडीएम अगली बैठक से पूर्व सुनिश्चित कराएं। चेहरी तटबंध पर रेलवे द्वारा भारी मशीनरी के परिवहन से तटबंध को संभावित नुकसान की आशंका को लेकर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के निर्देशानुसार तटबंध के अनुरक्षण हेतु एक्सईएन रेलवे को निर्देशित किया। उन्होंने एक्सईएन सिंचाई प्रथम को रेलवे लाइन हेतु मुख्य अभियंता स्तर पर लंबित एनओसी को जल्द से जल्द जारी करवाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, भूमि अध्यापति अधिकारी नन्दप्रकाश मौर्य, सदर, नौतनवां और फरेंदा के एसडीएम व तहसीलदार और एनएचएआई व रेलवे के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}