महराजगंजउत्तर प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न ।

मिठौरा । सोमवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा, महराजगंज द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण निर्मला इण्टर कालेज मिठौरा में संपन्न हुई। प्रशिक्षण में यूनिसेफ के मण्लीय बाल सलाहकार शैलेश प्रताप सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिशन वात्सल्य योजना के तहत बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। शाखा प्रभारी सिस्टर अल्विना ने आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा को और बेहतर रूप से प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया। पी जी एस एस के निदेशक फादर साजी जोसेफ ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो को बताया कि आप लोग प्रत्येक परिवार के प्रत्येक बच्चों के बारे में जानते हैं। बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से हम लोगों को उनके अभिभावकों को भी काउंसलिंग करें और नियमित रूप से सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की नियमित बैठक करें। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार ने खेल और गीत के माध्यम से ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के दायित्व और जिम्मेदारी पर जोर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदौर के काउसलर विजयलक्ष्मी ने बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला प्रशिक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने बाल सुरक्षा की दृष्टि से इस ब्लॉक को जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन और युनीसेफ और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सहयोग से माडल ब्लॉक बनाने पर जोर दिया। निर्मला स्कूल के प्रधानाचार्य फादर टामसी ने बताया कि बच्चे कल के भविष्य हैं और उनके बचपन को सुरक्षित रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है।प्रशिक्षण में मिठौरा क्षेत्र के दर्जनों गांव के दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति रही। प्रशिक्षण के अंत में आनन्द कुमार ने सबका धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण में आई सी डी एस विभाग के मुख्य सेविका, माधुरी, अनिता बड़वाल,आगनवाड़ी कार्यकत्री , पुलिस चौकी प्रभारी मिठौरा, महिला पुलिस,पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के डायरेक्टर फादर साजी जोसेफ, फादर टामसी,सिस्टर अल्विना, सिस्टर जगरानी, सिस्टर जयन्सी,श्रवण कुमार, आनन्द, कुमार, कृष्ण मोहन, साधना, मेनका मृत्युंजय उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}