महराजगंजउत्तर प्रदेश
अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराई टेम्पो,चालक की मौत ।
परतावल । श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकटिया के समीप परतावल-पुरैना मार्ग पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में टैंपो चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रामसुख पासवान उम्र 35 वर्ष पुत्र जोगी पासवान निवासी बसहिया बुजुर्ग सोमवार की रात किसी कार्य से चौपरिया अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था कि बनकटीया सिवान में टैम्पो पेड़ में जा टकराई जिससे रामसुख की मौके पर मौत हो गई। मंगलवार की सुबह आस-पास के ग्रामीणों की नज़र पड़ी तब पता चला कि दुर्घटना हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।