सेंध काटकर हजारों की चोरी ।
पनियरा ।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरियां में शुक्रवार की रात सेंध काटकर घर में रखा नौ हजार रुपए नगद पौजेब,नथिया,पायल,कपड़ा बक्सा व अन्य सामान सहित सब चुराकर चोर उठा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार बिठुना देवी पत्नी स्वर्गीय मन्द्रेश यादव शुक्रवार की रात अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ खाना खाकर सो गयी जब सुबह हुआ तो मकान में कुछ सामान बिखरा पड़ा देख उसके होस उड़ गये मकान के पीछे से सेंध काटकर चोर घर में रखा सारा सामान चुरा ले गये।बिठुना देवी ने बताया कि 12 दिसम्बर को श्रीमद भागवत कराना है इसलिए नया कपड़ा व सामान खरीद कर रखी थी जो चोरी हो गई अब हम श्रीमद् भागवत कैसे करायें और बच्चों का पालन पोषण कैसे करें मेरे पति का कुछ दिन पहले ही मृत्यु हो गई है एक लड़का और दो लड़की है जो अभी नाबालिग हैं घर में कोई कमाने वाला है नहीं। सेंध कटने के सम्बन्ध में पनियरा थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने बताया कि आज दिन में ग्राम प्रधान सुजित निषाद से चार बार फोन से बात हुई है उन्होंने सेंध कटने की कोई जानकारी नहीं दी है और न ही कोई तहरीर मिली है।जबकि प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सेंध कटी है सामान भी चोर उठा ले गये हैं लेकिन थाने में तहरीर अभी नहीं पड़ी है कल तहरीर देंगे।