रील बनाने पर की आपत्ति तो पत्नी ने युवक को घर से भगाया*
जफराबाद।क्षेत्र के वसीरपुर गांव निवासी एक महिला ने पति द्वारा रील बनाने की आपत्ति करने पर गाली गलौज देकर प्रताड़ित करके घर से भगा दिया।पति तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।
उक्त गांव निवासी अशोक कुमार मौर्या पुत्र रामबरन मौर्या की पहली पत्नी की मौत के बाद कुछ दिन वर्ष पहले दूसरी शादी किया था।पहली पत्नी से उसकी तीन संतान है।शादी के बाद दूसरी पत्नी से भी एक संतान पैदा हुई।अशोक रोजी रोटी के लिए मुंबई चला गया।वह जब मुम्बई गया तो उसकी पत्नी ने उसके पहली पत्नी की संतानों को सास ससुर के जिम्मे डाल दिया।वह मोबाइल से रील बनाने लगी।उसके परिजनों ने उस पर तरह तरह के आरोप लगाने लगे।पत्नी की लगातार मिल रही शिकायत पर अशोक घर आया।वहां पर उसने देखा कि उसकी पत्नी अन्य युवक के साथ घूमने जा रही है।जब वह विरोध किया तब पत्नी बोली भाग जाओ यह घर मेरा है।पत्नी के साथ का युवक भी धमकाने लगा।तब अशोक ने 112 डायल कर पुलिस को बुला लिया।पुलिस के सामने भी पत्नी उसे गन्दी गन्दी गाली व धमकी देती रही।पत्नी के डर से वह अपने बहन के घर चला गया।सोमवार को थाने पर जाकर तहरीर दिया।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि पति की तहरीर पर पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया है।