महराजगंजउत्तर प्रदेश
भीषण सड़क हादसा एक की मौत दूसरा घायल ।
निचलौल । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत शहर के मेन तिराहे पर शनिवार के भोर में भीड़क सड़क हादसा हुआ हादसे में बोलेरों की चपेट में आने से एक युवक मंजेश 25 निवासी विशुनपुरा थाना निचलौल की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक चंद्रमान 26 निवासी प्रतापपुर गांव पालिका नवलपरासी नेपाल राष्ट्र जिला अस्पताल में मौत के बीच जूझ रहा है। दोनों युवक परदेश से कमाकर वापस घर लौट रहे थे। हादसे में बाद मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस मामले में मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई है।