पिता ने बेटी की हत्या का लगाया आरोप, कब्र से निकाला गया शव ।
कोल्हुई । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मंगलपुर में क़ब्रिस्तान से एक लड़की का शव निकाला गया है लड़की के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि जनपद महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा चुड़िहारी टोला-बरनहवां निवासी मसूद ने अपनी लड़की नायला की शादी पिछले जून 2024में कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डकही, टोला -मंगलपुर में हकीकुल्लाह से किया था। जिसकी 18/12/2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर पाकर लड़की के पिता मसूद तथा और सगे संबंधी मौके पर पहुंचे तो गांव वाले और परिजन शव को दफन करा दिए । 20/12/2024 को लड़की के पिता मसूद ने कोल्हुई पुलिस को शिकायती पत्र देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया।जिस पर कोल्हुई पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति हकीमुल्लाह समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है । 82(2),85 बी यन यस 3/4 दहेज उत्पीड़न के तहत केस दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए कब्रिस्तान पर पहुंच गए और मौके पर तहसीलदार फरेंदा अंकित कुमार अग्रवाल, और फोरेंसिक टीम के समक्ष शव को कब्रिस्तान से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चल सकेगी ।