सीडीओ ने गोष्ठी में शत प्रतिशत मतदान के लिए किया अपील

कुशीनगर।* खड्डा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं,स्कूलों में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सरस्वती देवी महाविद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने मतदाताओं को संबोधित किया ।
गुरुवार को एसडीएम ऋषभ पुंडीर व तहसीलदार महेश कुमार की अगुवाई में खड्डा कस्बा में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें श्री गांधी इंटर कालेज व श्री गांधी किसान इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक समेत बच्चों ने हिस्सा लिया।एसडीएम ने छात्रों से संवाद करके मतदान में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। सुबह सात बजे से बच्चों के साथ नगर के सुभाष चौक, हनुमानमंदिर चौक, इंदिरा नगर, शास्त्रानगर होते हुए जागरुकता रैली निकाली गई।सरस्वती देवी महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि सीडीओ द्विवेदी ने मौजूद सभी दिव्यांग मतदाताओं, फर्स्ट टाइम वोटर, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के मत को डालने की अपील की। इस प्रकार के मतदाताओं को चिन्हित कर टीम उन्हें मतदान करने के लिए आग्रह करेगी।सभी मौजूद मतदाताओं ने अपना मतदान कर दूसरों को भी मतदान कराने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।इस दौरान नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार,कानूनगो अजीत ,थाना प्रभारी नीरज कुमार राय,प्रधानाचार्य अमरजीत पांडेय, प्राचार्य दीपक मिश्र,सुनील मिश्र,परमेश्वर सिंह,दिवाकर यादव,लेखपाल विभव शर्मा, अजीत, अभिमन्यु मिश्र, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।