महराजगंजउत्तर प्रदेश

धान कूटने की मशीन में फंसकर महिला की दर्दनाक मौत ।

बृजमनगंज । थाना क्षेत्र बृजमनगंज के मदारीपुर गांव एक महिला की जान उस समय चली गई । जब वह ट्रक्टर से धान कूटने वाली मशीन पर धान कुटा रही थी। बताया जाता है कि मशीन से निकल रहे चावल को भरते समय हुए इस हादसे में दुपट्टा मशीन के साफ्ट में फंस गया जब ट्रक्टर को बंद करते तबतक शरीर साफ्ट में जकड़ गया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। शव उसका क्षत विक्षत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा टोला मदारीपुर में रविवार के दिन के करीब 11 बजे आसमा खातून पत्नी अब्दुर्रहमान उम्र करीब 52 वर्षीय गांव पर ट्रक्टर चलने वाली कुटाई मशीन से धान की कुटाई करा रही थी। इस दौरान चपेट में आ गई और उइस मामले में थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन ने पीएम कराने के लिए तैयार नही हुए। जिससे शव का पंचनामा कर स्वजनों को सौप दिया गया है। मंगलवार को उसके पति व पुत्र के आने बाद सुपर्द-ए- खाक किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}