जौनपुरउत्तर प्रदेश

डीएम एसपी ने जरूरतमन्दों को बाटा कम्बल

जौनपुर ।* स्थानीय विकास खंड परिसर में व्यापक स्तर पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों में कंबल बांटा जहां जिलाधिकारी ने कहा कि इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनकर हर्ष की अनुभूति हो रही है। साथ ही अपील किया कि जिस प्रकार बढ़ते ठंड के प्रकोप के दृष्टिगत शासन द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है, इसी प्रकार जनपद के प्रबुद्धजन, सक्षम और संपन्न लोग भी कंबल वितरण जैसे पुनीत कार्य में हिस्सा ले और इसे आगे बढ़ाएं जिससे गरीब असहाय लोगों को भी संबल और सुविधाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से फार्मर रजिस्ट्री करवाने की अपील करते हुये फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनीता शुक्ला, जिलाध्यक्ष राम विलास पाल, जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाल, सुरेंद्र शुक्ला, मनोज सिंह, उपजिलाधिकारी मडियाहूं, खंड विकास अधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}