जौनपुर प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष कपिल देव मौर्य का हुआ दाह संस्कार गोमती तट स्थित रामघाट पर ।
जौनपुर । जौनपुर प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष कपिल देव मौर्य का आज सोमवार को दाह संस्कार आदि गंगा गोमती नदी पावन तट रामघाट पर पूरे नागरिक सम्मान के साथ हुआ। उनके अंतिम दर्शन हेतु जनपद जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव जनपद के जनप्रतिनिधि व अधिवक्ता समाजसेवी जनपद के तमाम पत्रकार में वरिष्ठ पत्रकार लोलरक दुबे, शंभू नाथ सिंह, राकेश कांत पांडेय, आशीष पांडेय, सोनू उपाध्याय, अधिवक्ता रमेश चंद्र पाल, दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव सहित सैकड़ो की संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य का कल रविवार को दोपहर हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे लगभग 66 वर्ष के थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में सदर तहसील एवं जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगांवा गांव निवासी कपिल देव मौर्य ने 1984 से जौनपुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक तरुण मित्र से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की। उसके पश्चात उन्होंने दैनिक मान्यवर में भी कुछ दिन तक काम किया, उसके बाद वे स्वतंत्र भारत, चौथी दुनिया, कुबेर टाइम्स और जनसत्ता एक्सप्रेस में भी जिला संवाददाता के रूप में काम करते रहे। वर्तमान में लखनऊ से प्रकाशित साप्ताहिक अपना भारत के जिला संवाददाता रहे और न्यूज़ पोर्टल सच खबरें चलाते रहे।
पत्रकारों के संगठन में जौनपुर पत्रकार संघ के कई वर्षों तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे। वर्तमान में वे जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे श्री मौर्य कल रविवार को लगभग 11:30 बजे प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के जनसंपर्क कार्यालय पर जाकर उनसे मुलाकात की, उसके पश्चात हुए अपने जौनपुर नगर स्थित सिपाह में आवास पर गए, खाना खाने के पश्चात उन्हें हार्ट अटैक आया। नगर के एक चिकित्सक के यहां लोग उन्हें उठाकर ले गए, जहां पर चिकित्सा में उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह जौनपुर में आज गंगा गोमती के पावन तट रामघाट पर पूरे नागरिक सम्मान के साथ किया जाएगा।
उनके निधन पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव, जौनपुर लोकसभा से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज, जौनपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, जाफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय, मल्हनी के विधायक लकी यादव, पूर्व एमएलसी एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव सहित जनपद के समस्त पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वह एक निष्पक्ष पत्रकार के रूप में जिले में स्थापित रहे।