चिकित्सक, फार्मासिस्ट और एक्स-रे टेक्नीशियन की एक वेतन वृद्धि बाधित
महराजगंज । बीते 14 दिसम्बर की रात्रि साढ़े नौ बजे सिसवा विधायक तथा 15 दिसम्बर को सायं 5.30 बजे सीएमओ, एसीएमओ तथा डीपीएम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसवा के निरीक्षण में कई तरह की खामियां उजागर हुई। जिसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्रीकांत शुक्ला ने सिसवा सीएचसी के चिकित्सक डाॅ. पवन सिंह, फार्मासिस्ट शैलेश पांडेय तथा एक्स-रे टेक्नीशियन दीपक पाल की एक वेतन वृद्धि बाधित की। जबकि वहां के वार्ड ब्वाय विजय कुमार का तबादला ठूठीबारी सीएचसी पर कर दी है। वहीं पर मिली खामियों के आधार पर उक्त सीएचसी अधीक्षक डाॅ ईश्वर चंद विद्यासागर को भी एक वेतन बृद्धि बाधित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी है। सीएमओ ने चिकित्सक डाॅ.पवन सिंह को जारी पत्र में कहा गया है कि सिसवा विधायक ने जब सिसवा सीएचसी की निरीक्षण किया तो आप इमर्जेंसी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। लोगों ने बताया कि इमर्जेंसी ड्यूटी छोड़ कर आप भोजन करने गए हैं।
बुलाने पर आए और संबंधित मरीज का इलाज व मेडिको लीगल हस्तलिखित किए। जबकि कम्प्यूटरीकृत मेडिको लीगल जारी करने के लिए पूर्व में ही निर्देश दिया गया है। विधायक द्वारा एक्सरे करने का निर्देश दिया गया तो एक्सरे टेक्नीशियन अनुपस्थित रहे। जिसकी वजह से मरीज का एक्सरे नहीं हो सका। सीएमओ, एसीएमओ व डीपीएम नीरज सिंह के निरीक्षण के दौरान पता किया गया तो पता चला कि आपकी इमर्जेंसी ड्यूटी 48-48 घंटे की लगायी गयी है। जो शासनादेश के विपरीत है। यह भी सज्ञान में आया है कि इमर्जेंसी ड्यूटी के दौरान आप अपने आवास पर रहते है न कि इमर्जेंसी कक्ष में। जिससे इमर्जेंसी में आए मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उपरोक्त तथ्यों के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि आप द्वारा चिकित्सकीय कार्य सुचारू रूप से सम्पादित नहीं किया जा रहा है। जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इस लिए आपका एक वेतन वृद्धि बाधित करते हुए उच्चाधिकारियों को विभागीय कार्यवाही के लिए संस्तुति की जा रही है। सीएचसी के फार्मासिस्ट शैलेश पांडेय को जारी पत्र में कहा गया है कि उक्त निरीक्षण में आप उपस्थित मिले थे। लेकिन बताया गया कि आप प्रतिदिन दो बजे के बाद आते हैं। औषधि भंडार का निरीक्षण किया गया तो इमर्जेंसी दवाएं उपलब्ध नहीं मिली। दवाओं का उपभोग रजिस्टर भी आप द्वारा नही दिखाया गया। जिससे यह ज्ञात होता है कि आप द्वारा दवाओं की हेराफेरी की जाती है। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर आपका भी एक वेतन वृद्धि बाधित करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया जा रहा है। सीएमओ ने एक्सरे टेक्नीशियन दीपक पाल का भी एक वेतन वृद्धि बाधित करते कहा है निरीक्षण के दौरान पता चला है कि आप बिना अवकाश लिए किसी शादी में चले गए हैं। जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक्सरे टेक्नीशियन को बुलाएं तब आप उपस्थित हुए। बीते 14 दिसम्बर की रात्रि जब सिसवा विधायक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में एक्सरे करने के लिए आप इमर्जेंसी सेवा हेतु सिसवा सीएचसी पर उपस्थित नहीं हुए । जिसकी वजह से एक मरीज का एक्सरे नहीं हो सका। जिससे विभागीय छवि धूमिल हुई। इस लापरवाही के आधार पर एक वेतन वृद्धि बाधित किया जाता है। इसी प्रकार सिसवा सीएचसी के वार्ड ब्वाय विजय कुमार को जारी पत्र में सीएमओ ने कहा है कि 15 दिसम्बर को निरीक्षण के दौरान आप गैरहाजिर पाए गए। दूरभाष पर बुलाने पर आए। आप द्वारा भर्ती मरीजों को कंबल नहीं वितरित किया गया था जो राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही दर्शाता है। इस लापरवाही को देखते हुए प्रशासनिक आधार पर आपका तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठूठीबारी पर किया जाता है।