प्रसव में लापरवाही, नवजात की मृत्यु स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप
महराजगंज । पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरूवार को सुबह लापरवाही के चलते लक्ष्मीपुर निवासी जैनब के प्रसव में नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई।इस घटना से पूरे सीएचसी में हड़कंप मच गया।जिसे लेकर स्वजनो ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही को कारण बताकर हत्या करने की आरोप लगाते हुए उच्चाधिकिरियो से कार्रवाई की मांग किया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर की बात करे तो यहा आए दिन प्रसव को लेकर लापरवाही के मामले प्रकाश मे आते रहते है।लेकिन शिकायत के बाद में कोई उचित कार्रवाई नही होने से स्वास्थ्य कर्मियो का मनोबल बढता जा रहा है।जिसका परिणाम जैनब की कोख सूनी हो गई।जैनब के पति मुर्शिद ने उच्चाधिकिरियो को दिए तहरीर में लिखा है कि बुधवार को मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ जिसे लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया।जहा तैनात स्टाफ नर्स ने बाहर से गलब्स,इंजेक्शन,गुलूगोज वाटल मगवाया और रात्रि तीन बजे दर्द बढ गया।जिसकी शिकायत स्टाफ नर्स से किया तो उन्होने बताया कि दो घंटे में डिलेवरी हो जाएगी।जैसे ही चार बजा स्टाफ नर्स अपने रूम पर चली गई।कुछ देर बाद पत्नी को बाथरूम जाना पड़ा जहां उसी बाथरूम में प्रसव पीडा शुरू हो गया।इसको लेकर मै दौड़कर कमरों स्टाफ नर्स को तलाशता रहा ।लेकिन कही पता नही चला लगभग आधे घंटे बाद इसकी जानकारी डाक्टर को हुई तत्काल पहुंचे चिकित्सक ने देखा कि बच्चा दम तोड़ दिया।उसके आधे घंटे बाद स्टाफ नर्स पहुंची तो उल्टे मुझे ही डाट रही है कि तुम्हारे पत्नी को मरा बच्चा पैदा हुआ था।
इस संदर्भ में अधीक्षक डा0 बीके शुक्ला ने बताया कि मामला गंभीर है, उच्चाधिकारियो को मामले से अवगत करा दिया गया है।जांचकर कार्रवाई किया जाएगा।