खाद की तस्करी जोरों पर अधिकारी मौन।
कोल्हुई थानाक्षेत्र अन्तर्गत बेलौही पिपरा, में खाद की तस्करी हो रही है। जहां किसानों को खाद की दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है वहीं दुकानदार महंगे दामों में खाद को नेपाल भेज रहे हैं। टेम्पो और ई-रिक्शा पे यूरिया और डाई लादकर नेपाल भेजा जा रहा है। दुकानदार और तस्कर की मिली भगत से सुवह से ही टेम्पो और ई-रिक्शा से खाद कोल्हुई चौराहे से होकर बार्डर क्षेत्र के कुछ गांवों से रख दिया जाता है और शाम होते ही उसे नेपाल भेज दिया जाता है।और जहां खेती का समय चल रहा है वहीं किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं और महंगे दामों में खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। और फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है। सूत्रों का कहना है कि सोनपिपरी घाट से लगातार खाद,धान नेपाल को जाता रहता है ।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि गांवों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जायेगी।