महराजगंजउत्तर प्रदेश
ई रिक्शा व टैम्पो में भिड़ंत, दो घायल ।
महराजगंज । पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर – ललाइन पैसिया रोड पर शुक्रवार को देर सायं को ई रिक्शा व टैम्पो में भिड़ंत में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। मिली जानकारी के मुताबिक हरिहर लक्ष्मीपुर कैथवलिया निवासी ई रिक्शा चलाते हुए लक्ष्मीपुर आ रहे थे। इसी दौरान सुरेन्द लक्ष्मीपुर एकमा निवासी टैम्पो चलाते हुए विपरीत दिशा से जा रहे थे। अचानक ई रिक्शा और टेम्पो आमने सामने से भिड़त हो गई। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराए । जहां चिकित्सक ने डॉ जैनेन्द्र बताया कि हरिहर की हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि सुरेंद्र का इलाज लक्ष्मीपुर सीएचसी पर हो रहा है।