अनियंत्रित बाइक दीवार से टकराई, युवक की हुई मौत ।
जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिकारपुर मोड़ के पास मंगलवार देर रात जौनपुर के घर आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की दीवार से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवादा ईश्वरी सिंह ग्राम निवासी राम शुहारथ गौतम 23 वर्षीय पुत्र गगन गौतम मैरेज हॉल में भोजन बनाने का काम करता है। हर रोज की तरह मंगलवार को वह जौनपुर के एक मैरेज हॉल में खाना बनाने के लिए गया हुआ था कि देर रात करीब 11 बजे जौनपुर से मल्हनी मार्ग से घर आ रहा था। इसी दौरान वह शिकारपुर मोड़ के पास पहुंचते ही अनियंत्रित बाइक दीवार से टकरा गई और मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। देर रात जब गगन घर नहीं पहुंचा तो परिजनो ने खोजबीन करना शुरू कर दी और जहां पर काम करते हैं, परिजनों ने वहां पर फोन से पता किया तो जानकारी मिली कि मैरेज हाल से गगन यहां से घर के लिए काफी समय पहले निकल गया है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद घर के लोगों ने पता करना शुरू कर दिए।
इस दौरान पता चला कि शिकारपुर के समीप सड़क हादसे में गगन की मौत हो गई है। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गयी है।
गगन परिवार का था इकलौता चिराग
मृतक गगन अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। पिता खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता है तो गगन मैरिज हॉल में कामकाज करके जीविकोपार्जन करता था। गगन की 6 माह पूर्व सरायख्वाजा क्षेत्र के छबीलेपुर में शादी हुई थी। गगन के चले जाने से परिवार में मायूसी छा गई है। मौत की खबर गांव में शोक की लहर गूंज उठी है।