महराजगंजउत्तर प्रदेश
चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पर किया हाथ साफ
महराजगंज । शीत लहर में चोरों का प्रकोप बढ़ा बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पर किया हाथ साफ । फरेंदा स्थानीय थाना क्षेत्र के महदेवा दुबे चौराहा के समीप समरधीरा महदेवा रोड पर स्थित मुकेश शुक्ला के मकान में चोरों ने बीती रात घर का ताला तोड़ लगभग 50000 हजार नगद और लाखों के सोने व चांदी के गहने पर हाथ साफ़ कर दिया। घर के मालिक के मुताबिक, गहनों के अलावा आलमारी और बेड और बक्से में रखे गए कीमती सामान भी चुरा लिए गए। पीड़ित मकान मालिक ने फरेंदा थाना में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।