कुशीनगरउत्तर प्रदेश

चोरी की 8 अदद मोटर साइकिल के साथ तीन अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरफ्तार।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

कुशीनगर।* पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह मय थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा रामपुर बंगरा में बांस के कोट के पास से अभियुक्तगण विवेक यादव पुत्र अम्बिका यादव सा0 बलुअन रायमर थाना विशम्भरपुर जनपद गोपालगँज बिहार, जयनाथ कुमार उर्फ अनूप कुमार पुत्र बिरेश महतो निवासी ग्राम बंजारी नया टोला थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज बिहार, अमरजीत यादव पुत्र अशोक यादव ग्राम सिसवा भटवा थाना विशम्भरपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साईकिल व निशानदेही पर अन्य 07 अदद चोरी की मोटर साईकिल की बरामदगी की गयी। बरामदसुदा वाहनों के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2023 धारा 379 भादवि में धारा 41, 411, 413, 420, 468, 473 भादवि0 की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}