
परतावल ।महराजगंज परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में स्थित बंधन बैंक का शुक्रवार को दसवीं स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।
शाखा मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने अतिथियों को उपहार देकर स्वागत किया।
लोगों को संबोधित करते हुए एरिया मैनेजर शक्ति सिंह ने कहा कि महज़ दस साल के अंदर बैंक ने जो भी उपलब्धियां प्राप्त की है उसमें सभी उपभोक्ताओं एवं कर्मियों का बहुत योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी बैंक पांच लाख तक बिजनेस लोन और डेढ़ लाख तक का समूह लोन देती है तथा एफ डी और आर डी जैसी सुविधाएं भी यहां उपलब्ध है।
इस अवसर पर समाज सेवी शहरे आलम खान,बैंक स्टॉप लोन ऑफिसर अमरेंद्र कुमार,हर्ष सिंह,राजू, रौनित,अंगद,राहुल,मनोज,बलबीर सहित पूरा स्टॉप मौजूद रहा।
(प्रदीप चौधरी)
