मोबाईल व नगदी बदमाशों ने लूटा ।
पनियरा । थाना क्षेत्र के मुजुरी भौराबारी मार्ग पर शुक्रवार देर रात अमहवा पूल के पश्चिम तीन बदमाशों ने कम्बाईन मालिक से 20 हजार रुपये व मोबाईल लूट लिया कम्बाईन मालिक संतकबीरनगर जिला के रहने वाले हैं।लूट के बाद बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए देर रात लूट की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गयी और घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक बदमाश जो फरार है उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है । संतकबीरनगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत साढ़ेकला निवासी सुभाष सिंह व कौशलेंद्र सिंह शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब अपनी कम्बाईन लेकर बोदरवार रिस्तेदारी में जा रहे थे यह लोग बाईक से थे और ड्राईवर कम्बाईन लेकर आगे चल रहा था।इस घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।