महराजगंजउत्तर प्रदेश

माटी न्यास और सेकी द्वारा महाराजगंज के चार प्रमुख स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

महाराजगंज। उत्तम स्वास्थ्य ही सफल जीवन की कुंजी है, नागरिकों का स्वस्थ रहना किसी भी देश के लिए शुभ संकेत और उसके विकास का मार्ग है। उक्त बातें जिलाधिकारी अनुनय झा ने महाराजगंज इंटर कालेज, मऊ पाकड़ में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सेकी के सीएसआर सहयोग से माटी न्यास द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य एवं दवा वितरण शिविर के समापन समारोह में कहीं। अनुनय झा ने बॉर्डर जनपद के चलते यहॉं नशे की तस्करी इत्यादि का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि माटी अपने अगले शिविरों में नशा-मुक्ति को भी शामिल करने का सुझाव भी दिया। आज के शिविर में  वरिष्ठ फिजिशियन डॉ संजय राय एम्स दिल्ली, नेत्र विशेषज्ञ रवि चौहान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक बंसल अपोलो हॉस्पिटल डॉ नदीम अहमद अपोलो, दिल्ली व अन्य विशेषज्ञ और चिकित्सक शामिल हुए। एम्स दिल्ली में आये डॉ संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि बीमारियों से दूर रहने के लिए दवा उपचार से अधिक भूमिका उचित खान-पान और दिनचर्या की है, लोगों को शारीरिक व्यायाम और हरी सब्जियों के सेवन का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस कार्यक्रम में डीआईओएस महाराजगंज प्रदीप कुमार और सीएमओ श्रीकांत शुक्ला को इस शिविर में उत्कृष्ट सहयोग देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार चौधरी ने स्वागत वक्तव्य दिया। ज्ञात हो कि माटी न्यास की ओर से महाराजगंज में पिछले दो दिनों से पनियरा, कुल्हुई, परसा मलिक एवं  मऊ पाकड़ में चल रहे स्वास्थ्य शिविर का यह समापन समारोह था। इन शिविरों में दो हजार से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज और दवा वितरित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}