महराजगंजउत्तर प्रदेश
नशे में धुत पति ने पत्नी को उतारा मौत का घाट ।

- परतावल।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी में सोमवार की रात नशे में धुत पति ने पत्नी को मार डाला।जानकारी के अनुसार ग्राम सभा हरपुर तिवारी निवासी राजू यादव पुत्र स्व०गौरी शंकर यादव नशे का आदी था।आए दिन नशे में पत्नी को मारता पीटता था।सोमवार की रात भी नशे में मस्त था किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया।नशे में धुत पति ने पत्नी नेहा यादव उर्फ लक्ष्मी उम्र 34 वर्ष के सर पर लाठी से वार कर दिया नेहा यादव जमीन पर गिर गई उसके बाद नशेड़ी पति ने लाठी और लोढ़े से कई वार कर दिया जिससे मौके पर ही नेहा यादव की मृत्यु हो गई।आरोपित राजू यादव ने खुद डायल112 को सूचना दिया कि हमने अपने पत्नी का हत्या कर दिया है।मृतिका नेहा यादव की एक लड़की परी 11वर्ष और एक लड़का रितिक 9 वर्ष के हैं।आस पास की मानें तो राजू यादव रोज दारू पीकर पत्नी और बच्चों को मारता पिटता था।गांव वालों के अनुसार राजू को नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया था लेकिन फिर भी कोई सुधार नही हुआ।इस संबंध में श्यामदेउरवा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपीत को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।