धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा के दृष्टिगत कोतवाली हाटा परिसर में डीएम तथा एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न!

कुशीनगर । जनपद में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा, गोवर्धन पूजा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं व जनपद के प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक कोतवाली हाटा परिसर में की गई।उक्त बैठक में आगामी त्यौहार दीपावली के मौके पर प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर साफ सफाई, उचित प्रकाश की व्यवस्था तथा दीपावली, छठ पूजा के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत सर्वप्रथम आए हुए जन सामान्य से प्रतिमा स्थापना तथा विसर्जन स्थलों, पंडाल स्थापना के समय आने वाली समस्या , विवादित स्थानों तथा संवेदनशील स्थानों, छठ घाटों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे जानकारी ली गई। संभ्रांत तथा आयोजक समिति के सदस्यों के द्वारा मुख्यतः ग्राम सिंहपुर, रधिया देवरिया, नारायणपुर, विदहा, मुजाहना हैती मदरसा टोला, सिकटा, मधवापुर में सड़क समतलीकरण, घाटों के किनारे साफ सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, आसपास के क्षेत्रों में ढीले तारों को दुरस्त कराने , संकरे रास्ते को चौड़ा कराने की बात कही, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित एसडीएम एवं सीओ, जेई को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे घाटों पर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जो शासन द्वार निर्गत गाइडलाइंस है उनका शतप्रतिशत पालन करते हुए पंडाल का निर्माण करे और विसर्जन तक अनुपालन करे। आयोजकगण भी सफाई में मदद करें। डीजे पर बजने वाले गानों का विशेष ध्यान रखें। संपूर्ण त्योहार के दौरान गाइडलाइंस का पालन न करने वालो और शांति व्यवस्था व सौहार्द्रता बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यतानुसार बांस, बल्ली, रस्सी, रेत की बोरी के माध्यम से छठ घाटों का निर्माण किया जाए, उचित रूप से बैरिकेडिंग करा दिया जाए, गोताखोरों की व्यवस्था किया जाए। चिन्हित स्थलों, घाटों पर ज्यादा गहरा पानी अगर है तो बांस से घेर दिया जाए साथ ही गोताखोरों एवं नाविकों के व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। छठ घाटों और आवागमन के रास्ते पर प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाय।त्यौहार के दृष्टिगत पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर रहें। कहा कि यह अपेक्षा करता हु कि आपसी सामंजस्य और सौहार्द्रता से सम्पूर्ण त्योहार को मिलजुल कर उल्लासपूर्ण वातावरण में सौहार्दपूर्वक त्यौहार कुशलता पूर्वक मनाएंगे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा की सभी अधिकारी रूट चार्ट, प्रतिमा स्थापना स्थलों, विसर्जन स्थलों, छठ घाटों का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें। हाटा क्षेत्र में इस वर्ष लगभग 210 स्थानों पर प्रतिमा स्थापना एवं घाटों पर छठ त्योहार तथा प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। सभी स्थलों पर पुलिस फोर्स पूर्णतः तैनात रहेंगी। इस अवसर पर सोशल मीडिया द्वारा अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने की बात कही गई तथा पंडाल बनाने से लेकर विसर्जन तक शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए। मूर्तिकारों से त्यौहार के दृष्टिगत पूर्व में वार्ता होने की बात कही गई। उन्होंने समस्त आयोजकों से अनुरोध किया कि ऐसे कोई भी विवादित गाने न बजाए जाए जो किसी को आहत करें या जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। सभी आयोजकों के पास पुलिस फोर्स का नंबर अवश्य रहें।आयोजनकर्ता समिति के पंडाल के पास हमेशा मौजूद रहे। कानून को आप लोग अपने हाथ में कदापि न लें , भ्रामक व गलत खबर अगर कोई प्रसारित कर रहा है या उपद्रव मचा रहा है तो उसकी सूचना थाने या पुलिस को दे सकते है। पुलिस प्रशासन पूर्णतः सक्रिय एवं तत्पर रहेगी।बेफिजूल के लड़ाई झगड़ों में न पड़े। माहौल खराब करने वाले लोगों और उपद्रव मचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी पंडालों के आसपास पुलिस की व्यवस्था चॉक चौबंद रहेगी। आपसे अपेक्षा है की संपूर्ण त्योहार को शांतिपूर्वक, सकुशल संपन्न कराने में हमारी सहायता करें।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम, के साथ अवर अभियंता विद्युत, संबंधित सभासद, संबंधित अधिकारीगण तथा पंडाल निर्माता अध्यक्ष, विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु, जनपद के प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिक व संबंधित जन सामान्य मौजूद रहे।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट