विदेश में लापता हुए पति को वापस लाए जाने की मांग
मिठौरा ।विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत भागाटार के टोला अमतहां निवासिनी सन्ध्या देवी ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को 2 मई को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर उनसे विदेश कमाने गए अपने पति मोहित सहानी की तलाश कराकर वापस घर लाए जाने की मांग किया है । उसने पत्र में लिखा है कि उसके पति मोहित सहानी रोजी – रोटी के चक्कर में कमाने हेतु दुबई गए हुए थे । विदेश कमाने हेतु जाने के बाद 21 अप्रैल 2024 से उनसे कोई बात नहीं हो पाई है । ऐसा पता चला है कि वे उस दिन कम्पनी में काम करने हेतु गए हुए थे किन्तु शाम को रूम पर वापस नहीं आए । जिससे घर के सभी सदस्य उनके लापता होने के कारण काफी सदमे में हैं । उसने पत्र में यह भी लिखा है कि इसकी शिकायत आनलाइन दर्ज कराई गई है । ऐसे में उसने विदेश कमाने गए अपने लापता पति की तलाश कराकर उन्हें पुनः घर वापस लाए जाने की मांग किया है ।