जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला कार्यकारणी का वार्षिक चुनाव 9 नवंबर दिन को ‘
महराजगंज । जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के जिला कार्यकारणी का वार्षिक चुनाव 09 नवंबर दिन शनिवार को जिला पंचायत सभागार में होना सुनिश्चित हुआ है जिसके लिए चुनाव से सम्वन्धित सारे औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गई है।इस सम्वन्ध में चुनाव अधिकारी शैलेष पाण्डेय से वार्ता करने पर बताए कि संगठन का चुनाव संवैधानिक तरीके व निर्धारित समय से तथा निष्पक्ष ढंग ही संपादित होगा इसमें किसी प्रकार का दबाव व लापरवाही मंजूर नही होगी इस लिए सभी सदस्य जिनको चुनाव में हिस्सा लेना है वह चुनाव कमेटी द्वारा बनाये गए समय सारणी के आधार पर हर हाल में उपस्थित हो जाये निर्धारित समय के बाद आने पर कोई सुनवाई नही होगी न ही नियम कानून व समय में कोई बदलाव होगा चुनाव प्रक्रिया का समय नामांकन पत्र की विक्री शनिवार को सुबह 09 बजे से दोपहर 11बजे तक, नामांकन पत्र की वापसी दोपहर 11से 11:30 बजे तक, नामांकन पत्र का जांच 11:30 बजे से 12 बजे तक तथा मतदान 01से बजे होगा।वोटर लिस्ट का प्रकाशन 06 नवंबर को दोपहर एक बजे होगा तथा उसपर दिनभर आपत्ति स्वीकार होगा आपत्ति हेतु मेरे व्यक्तिगत नम्बर 9838755859,9125382648 या जर्नलिस्ट प्रेसक्लब के ग्रुप में कर सकते है । तथा वोटर लिस्ट के आपत्ति की जांच 07 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक व संसोधित वोटर लिस्ट का प्रकाशन 08 नवंबर को दोपहर 12बजे होगा।, उसके बाद समय सारणी के अनुसार जिलाकार्यकारिणी का चुनाव 9.11.2024 को विधिसम्मत तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा जिसमें मेरे सहयोग में सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में अनिल वर्मा जी व अंकुश जी कार्य करेगें और मतदाता सूची के प्रकाशन से चुनाव सम्पन्न होने तक जिला कार्यकारिणी कोई निर्णय नहीं ले सकती हैं वो मात्र चुनाव समिति को सुझाव दे सकतें हैं इसलिए मतदाता प्रकाशन के बाद हर निर्णय चुनाव समिति का मान्य होगा।