विधायक के उपस्थिति में नौतनवा नगर पालिका की दूसरी बोर्ड बैठक संपन्न।

रितेश कुमार की रिपोर्ट
नौतनवा ।नगर पालिका परिषद नौतनवा की सोमवार को दुसरी बार बोर्ड की बैठक विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी की उपस्थिति में शांत प्रिय ढंग से संपन्न हुआ। सोमवार को 4:30 बजे चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा बोर्ड की बैठक बुलाई गई। बैठक में विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, बृजेश मणि त्रिपाठी और अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज की उपस्थिति में बैठक प्रारंभ हुआ।नगर के बोर्ड बैठक में विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी को चेयरमैन नौतनवा ने बुके भेंट कर स्वागत किया और साल पढ़ा कर स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन नौतनवां बृजेश मणि त्रिपाठी ने की अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज ने सभासदों से सभी प्रस्ताव को लिया और उसे लिखवाया। इस दौरान सभी वार्ड के सभासदों ने अपने वार्ड में विकास को लेकर प्रस्ताव दिया और चर्चा भी किया। नगर पालिका की बैठक हाल में काफी गर्मी और उमश को देखते विधायक त्रिपाठी ने कहा कि मीटिंग हॉल के लिए मेरी तरफ से दो एसी दिया जा रहा है । जिससे कि सभासद गर्मी के दिनों में शांति के साथ अपनी बैठक कर सकें। विधायक के इस घोषणा से सभी सभासद प्रसन्नचित्त होकर डेस्क बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। दूसरी बोर्ड की बैठक में सभी वार्ड के सभासद मौजूद रहे और अपने-अपने समस्याओं को लेकर काफी गंभीर दिखे।इस दौरान राकेश जायसवाल,सुनील जायसवाल,धर्मात्मा जायसवाल,प्रमोद गौतम,अमित यादव सहित सभी सभासद उपस्थित रहे|