अल्लाह के वलियों को ना कोई खौफ होता है ना कोई मलाल।
पनियरा ।क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल बड़हरा टोला हाड़तोड़वां में स्थित मदरसा जामिया फातिमा निसवां कालेज पर हज़रत गौस ए पाक के यौमे पैदाइश पर जश्ने गौसिया व ईद-मिलादुन्नबी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलानाअफरोज आलम मिस्बाही ने कहा कि बेशक जो अल्लाह के वली है उन्हें ना कोई खौफ होता है ना कोई गम व मलाल। क्यों कि जो अल्लाह का हो जाता है अल्लाह उसका हो जाता है।अल्लाह के औलिया वे लोग हैं जो ईमान और तक़वा के पैरोकार हैं और हमेशा इस बात से बा ख़बर रहते हैं कि अल्लाह उनके हर काम पर नज़र रख रहा है, इसलिए वे उसके आदेशों पर ही चलते हैं और उसकी मनाही पर ध्यान देते हैं। विलायत की डिग्री एक व्यक्ति के ईमान और अल्लाह के डर के हिसाब से बदलती रहती है। उलेमा ने कहा कि जो वली है अल्लाह उसका कान बन जाता है उसका दिल बन जाता है उसका कदम बन जाता है ।जो वली होता है अल्लाह उसकी हर दुआ कबूल करता है। अल्लाह का नेक बंदा अल्लाह की इबादत करके उसके करीब हो जाता है।इस मौके पर मौलाना दीनुलहुदा , मौलाना कमरुल हुदा , मौलाना वसीम , मौलाना मेराज आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन मौलाना हफीजुर्रहमान ने किया अध्यक्षता मौलाना अलाउद्दीन ने किया।
आखिर में हज़रत मुहम्मद पर सलाम पेश करके लोगों ने देश में खुशहाली आपसी भाई चारा और अमन ओ अमान की दुआ की।