जौनपुरउत्तर प्रदेश

सोनार नरहरी सेना व जौनपुर सर्राफा एसोसिशन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन ।

जौनपुर। सोनार नरहरी सेना व जौनपुर सर्राफा के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि एक अन्य गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी किया जाए। बताते चलें कि 9 अक्टूबर को सर्राफा व्यापारी विक्रांत सेठ कोयलारी बाजार में स्थित अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दिया जिनका इलाज के दौरान मौत हो गया। सूचना होने पर सोनार नरहरी सेना व जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शन करने का आह्वान किया था लेकिन पुलिस अधीक्षक की सूझ—बूझ के कारण प्रदर्शन नहीं हुआ तो उन्होंने सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा को अपनी बात रखने के लिए मिलने का समय दिया। मामले को लेकर जौनपुर सर्राफा व्यापारियों के जिलाध्यक्ष अमर जौहरी व सोनार नहरी सेना के जिलाध्यक्ष सुजीत वर्मा एडवोकेट दीवानी न्यायालय, शुभ सेठ के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से यह मांग किया गया कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाय तथा पूरे परिवार को एक लाइसेंसी रिवाल्वर दिलाया जाय और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया आर्थिक सहायता राज्य सरकार से दिलाया जाय। राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा के आह्वान पर जिलाध्यक्ष सुजीत वर्मा एडवोकेट ने मांग किया कि सोनार बंधु के सर्राफा के मुख्य मार्केट सहित उसके आस—पास सुरक्षा की दृष्टि से शाम को पुलिस की पहरा लगाया जाय, ताकि जिला में हो रही घटना से बच सके। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिया कि सबसे पहले खुटहन और केराकत क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगाया जाएगा। साथ ही जल्द सभी घटनाओं में खुलासा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अमर जौहरी, शुभ सेठ, अविरल एडवोकेट, दिलीप सेठ, सतीश सेठ, शुभम सेठ, धीरज सोनी पत्रकार सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}