नशीली दवाओं के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार ।

सोनौली ।पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगऊ टोला तिराहा से अवैध नशीली दवा के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु उपनिरीक्षक अरुण कुमार एसएसबी मुख्य आरक्षी संतोष तिवारी के साथ गस्त पर थे इसी दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर भगऊ टोला तिराहा थाना सोनौली के समीप से दो नेपाली युवकों के पास से अवैध नशीली दवाओं की खेप बरामद किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम क्रमश: गिरजा चौधरी कुर्मी पुत्र जगदीश प्रसाद चौधरी निवासी रोहिणी गाँव पालिका -03 थाना धकधई जिला रुपनदेही नेपाल राष्ट्र व सुरज बनिया पुत्र ओमप्रकाश बनिया निवासी ओमसतिया-4 बालापुर थाना बेलहिया जिला रुपनदेही नेपाल राष्ट्र बताया।आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।