महराजगंजउत्तर प्रदेश
सचिव की तैनाती न होने से विकास कार्य प्रभावित, ग्रामीण परेशान ।

नौतनवा । विकास खंड अंतर्गत खैराटी, लोधसी, बरवाभोज़, अराजी महुवआ, छपवा व सिंहोरवा में तैनात सचिव गुड्डू पासवान का बीते दिनों असामयिक निधन हो जाने की वजह से उपरोक्त ग्राम पंचायत में सचिव का पद रिक्त चल रहा है। सचिव की नवीन तैनाती नहीं होने की वजह से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल ग्रामीणों को मुहैया नहीं हो रहा है वहीं ग्राम पंचायत में विकास कार्य प्रभावित है। दिन बुधवार को ग्राम प्रधान रामकिशुन, राजकुमार, महेंद्र यादव , कोदई, समेत अन्य प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी से मिलकर ग्राम पंचायत में हो रही समस्या को अवगत कराते हुए सचिव के तैनाती की मांग की।
इस बाबत खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जल्द सचिव की तैनाती होगी।