विद्युत चेकिंग अभियान काटे गए अवैध कनेक्शन*
कुशीनगर।* विद्युत उपकेंद्र रामकोला जनपद कुशीनगर के उप खण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा एवं अवर अभियन्ता विद्युत शुभम कुमार गोंड़ के नेतृत्व में विद्युत बिल बकाये की वसूली कर राजकीय कोष में वृद्धि एवं अधिक बकाया बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन विच्छेदित करने तथा अवैध रूप से बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने का कार्य रोस्टर प्रणाली के अनुसार वृहद रूप में एक मेगा अभियान चलाये जाने की शुरुआत किया गया। आज उसी कड़ी में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोला विद्युत उपकेंद्र के अन्तर्गत हाई लास फीडर सिंगहा से सम्बन्धित ग्राम पंचायत मोरवन, बाबू छपरा (जो अब नगर पंचायत रामकोला में शामिल हो चुका है )के अतिरिक्त ग्राम पंचायत सेखुईं,व रोआंरी में किये गये मेंगा जांच अभियान के क्रम में150 बिजली उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई जिसमें मौके पर 78 उपभोक्ताओं द्वारा 319578 रूपया बकाया बिजली बिल की धनराशि जमा किया गया तथा शेष 58 उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल धनराशि 23.2लाख के सापेक्ष कनेक्शन विच्छेदित किया गया एवं अवैध रूप से विद्युत उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं पर एफ आई आर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई।इसी क्रम में एस डी ओ एवं अवर अभियन्ता शुभम गोंड द्वारा बताया गया कि यह अभियान प्रतिदिन रामकोला उपकेन्द्र से जुड़े प्रत्येक गांवों में रोस्टर प्रणाली के अनुसार अनवरत रूप में जारी रहेगा। इसलिए अधिकारी द्वय द्वारा इस कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचने के लिए जनता से अपना बकाया बिजली बिल समय से जमा कर बिजली विभाग द्वारा होने वाली कार्यवाही से बचने की अपील किया गया।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट