विकास प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ ।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों एवं विकास कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के दृष्टिगत ब्लॉक हाटा में सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन /शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव और संयुक्त खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चित्र के माध्यम से प्रदर्शनी को लोगों ने देखा। प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है बिना भेदभाव से पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,आवास, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार, गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन सहित कई जनकल्याणकारी कार्यों योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को बताया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सतीश गुप्ता, राधेश्याम ,सत्येंद्र पटेल रितेश सिंह,जनार्दन राय, रिया शर्मा, श्रेयांश राय ,विश्वजीत सिंह ,अजय प्रताप यादव, बृजेश राव , सुनील बेलदार,ब्रजेश कुमार,उपेंद्र कुमार जायसवाल,विनोद सिंह, विजय राय,अवनीश जायसवाल,विनय राय आदि उपस्थित रहे।
नसरुल्लाह अंसारी