युवती की हत्या के आरोप में महिला समेत चार गिरफ्तार, भेजा जेल ।

बरगदवा । पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर एक मुकदमे में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि दिन बुधवार को एसएसआई राजेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक रवीन्द्र नारायण मिश्रा हमराह महिला कांस्टेबल अंकिता गोंड, का. हदीश अली, प्रहलाद यादव, पवन कुमार व संदीप मौर्या के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे इसी दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर अपराध संख्या 138/2024 धारा 103 (1) बीएनएस में चल रहे वांछित अभियुक्तगण नौसेर उर्फ सोनू, इस्तेखार, सादिक, व शबनम निवासीगण पिपरा मुण्डेरी थाना बरगदवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों की निशानदेही पर एक अदद आला कत्ल सल्फास की खाली डिबिया व दो अदद मोबाइल बरामद किया गया।बताया जा रहा है स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती को प्रेम प्रसंग व शादी को लेकर विष देकर हत्या कर दिए थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।