याद किए गये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ।
बृजमनगंज । विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों व सरकारी संस्थाओं में राष्ट्र ध्वज फहरा कर तथा उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कुछ विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरियां भी निकाली।इसी क्रम में रामबख्श शांति देवी पब्लिक स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल फ़ुलमनहा बाजार,महात्मा गांधी इंटर कालेज बृजमनगंज, रमानाथ उमाशंकर इंटर कालेज, विकास खंड कार्यालय बृजमनगंज, थाना परिसर, नगर पंचायत कार्यालय सहित अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने बापू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया।इसी क्रम में नगर पंचायत स्थित आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज बृजमनगंज में विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने ध्वजारोहण एवं महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे। ‘सत्याग्रह’ से लेकर ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ जैसे प्रमुख आंदोलनों के जरिए शांतिप्रिय तरीके से देश की आजादी का अलख जगाकर और अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंककर वे पूरी दुनिया की नजर में आ गए। केवल आम जनता ही नही दुनिया भर के महान व्यक्तित्व गांधी जी से प्रभावित थे। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी याद करते हुए कहा कि वह विनम्र और दृढ़ थे। उन्होंने सादगी को महत्व दिया और हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए जिया। हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के लिए किए गए हर काम के लिए कृतज्ञता की भावना के साथ याद करते हैं।
इस अवसर पर सुनील कुमार, ईश्वर चन्द चौरसिया, शबी अहमद,दुर्गेश यादव,अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट