कुशीनगरउत्तर प्रदेश
मुसहर बस्ती में नहीं हुई सफाई, ग्रामीणों में आक्रोश
कुशीनगर।विशुनपुरा विकास खंड के पटेरा खुर्द गांव के मुसहर टोली मे सफाई नही होने से नाराज मुसहरो ने विरोध प्रर्दशन कर जिला प्रशासन से साफ सफाई करवाने की मांग किया है।
उक्त गांव मे सफाई कर्मचारी गांव मे कभी कभार आता है और बिना साफ सफाई किये ही वापस घर को लौट जाता है,जिसके लपरवाही से गांव की नालियां जाम पड़ी हुई हैं कभी कभी ओभरफलो होकर सड़क पर भी गंदा पानी बहने लगता है।गांव मे अन्य जगहों पर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है।जो संक्रामक बीमारी को न्येता दे रहा है।नाराज मुसहरो ने विरोध प्रर्दशन कर जिला प्रशासन से लपरवाही करने वाले सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई व साफ सफाई करवाने की मांग किया है।इस दौरान रामप्रसाद मुसहर,बदरी मुसहर,
प्रभावती, दुलारी, सुदई,रामु,श्यामु,अजय, मनिषा, पतिया, चम्मपा, फेकनी आदि उपस्थित रहे।
नसरूल्लाह अंसारी की रिपोर्ट