मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद महराजगंज में 941 करोड़ की 505 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास ।
महराजगंज । जनपद भ्रमण के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर पंचायत कार्यालय चौक परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 941 करोड़ की 505 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद महाराजगंज हेतु 940 करोड़ के परियोजनाओं के लोकार्पण हेतु मुझे चौक आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। दीपावली के ठीक पहले चौक समेत महाराजगंज को 940 करोड़ के परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं। इन 940 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से चौक में तो सोने पर सुहागा हो गया है । क्योंकि इस शिलान्यास और लोकार्पण में सबसे अधिक लाभ चौक बाजार को प्राप्त हुआ है। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की बधाई देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से चौक समेत महाराजगंज के विकास को नई ऊंचाई प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ में मेडल प्राप्त करने की समर्थ रखते हैं। लेकिन इसके लिए अवस्थापना सुविधा किस प्रकार की होना चाहिए, मिनी स्टेडियम चौक बाजार इसका उदाहरण है। उन्होंने आगे जनपद की पर्यटन योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पर्यटन विकास की दृष्टि से विरासत और विकास का पूर्ण संगम कैसे होना है । लेहड़ा देवी मंदिर के पर्यटन विकास चौक के मंदिरों और सोनाड़ी माता मंदिर के विकास की योजना सहित पौराणिक और ऐतिहासिक दृष्टि से जुड़े हुए अन्य पवित्र स्थलों के सुंदरीकरण के कार्यक्रम के माध्यम से सभी के सामने है। धार्मिक व पौराणिक धार्मिक स्थलों के माध्यम से विकास से जुड़ने के लिए चौक नगर पंचायत को बधाई देते हुए कहा कि आज चौक नगर पंचायत में योगीराज बाबा गंभीरनाथ के भव्य दिव्य प्रतिमा के लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ। आगे कहा कि योगिराज बाबा गंभीरनाथ जी गोरखनाथ मंदिर के नाथ पंथ एक के एक बहुत सिद्ध योगी थे। योगीराज गंभीरनाथ को स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने चौक से उनके संबंधों को याद किया। कहा कि यद्यपि आज से 107 वर्ष पूर्व में उन्होंने इस धरा धाम में अपने भौतिक देह का त्याग किया, लेकिन भौतिक देह में रहते हुए उनका चौक में बराबर आना जाना रहता था। उन्होंने कहा कि 1917 में उनके द्वारा अपनी भौतिक देव को छोड़ने के 107 वर्ष उपरांत 2023ये–24 में उनकी मूर्ति के माध्यम से चौक में उनका स्मरण हुआ है। यह दिव्य विभूति के प्रति चौक की जनता की ओर से, नगर पंचायत की ओर से कृतज्ञता स्थापित करने और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का माध्यम बना है। मैं स्वयं ही योगीराज बाबा गंभीर नाथ जी का अनुयाई हूं तो इस दृष्टि से मैं चौक की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं, कि उन्होंने नगर पंचायत के माध्यम से योगीराज बाबा गंभीरनाथ जी का स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को विरासत के साथ जोड़ने का आव्हान करते हुए 2047 में भारत को दुनिया में एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने के हेतु आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को सकार करने का संकल्प लिया है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए हम सबके स्तर पर क्या प्रयास होना चाहिए यह आज के अवसर पर आत्मावलोकन करने की आवश्यकता है। कहा कि सरकार अपना कार्य कर रही है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार निरंतर ही अपने कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं। युद्धस्तर पर कार्य हो रहे हैं। कहीं रेलवे, कहीं एयरपोर्ट, कहीं बड़े कारखाने, कहीं इंजीनियरिंग कॉलेज, कहीं फोरलेन, कहीं डिग्री कॉलेज कहीं आईटीआई आज चल रहे हैं। लेकिन इसमें सरकार के साथ–साथ ही निकायों, ग्राम पंचायतों, स्थानीय समितियों सहित आम नागरिकों की इसमें क्या भूमिका हो सकती है या आपके और हम सबके लिए विचारणीय है । मिनी स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने चौक में चल रहे अन्य कार्यक्रमों की भी चर्चा की। उन्होंने चौक के लिए ही पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से 556 पथ विक्रेताओं को सिर्फ चौक में इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। कहा कि 20 दिसंबर 2020 को चौक नगर पंचायत बना और मात्र 04 साल में 3704 लोगों को एक-एक आवास इस नगर पंचायत में प्राप्त हुए। यहां पर चार आंगनबाड़ी के केंद्रों का भी निर्माण हो रहा है। चौक समेत आसपास के जो भी गांव, नगर पंचायत में आए हैं, उनमें विकास के कार्य तेजी के साथ हुआ है और यहां पर नगर पंचायत भव्य भवन भी बनकर तैयार हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में ग्राम सचिवालय का निर्माण हुआ है। ग्राम सचिवालय के लिए सरकार द्वारा एक कार्य योजना तैयार की गई है। हर ग्राम पंचायत में एक पंचायत सहायक के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटर को रखा गया है। एक कंप्यूटर ऑपरेटर गांव के लोगों को आय जाति निवास प्रमाण सहित वे सभी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं । जिसके लिए जिले में तहसीलों में ब्लॉकों में एक सामान्य नागरिक को जाना होता था। आज वे सभी सुविधाएं गांव में ही ग्राम सचिवालय में प्राप्त हो रही हैं। इसी प्रकार बैंकिंग का कार्य गांवों में बीसी सखी कर रही है। उन्होंने इन योजनाओं के माध्यम से उत्पन्न हो रहे रोजगार अवसरों की भी चर्चा अपने संबोधन में किया। उन्होंने गांवों में चल रहे अन्य विकास कार्यों और उनसे पैदा होने वाले रोजगार के विषय में बताते हुए कहा कि इन्हीं योजनाओं को नगर पंचायत में लागू करने की तैयारी है। हमारे ग्राम पंचायत और नगर पंचायत सरकार के लिए बोझ बनने के बजाय सरकार की योजनाओं को जन-जन तक धरातल पर पहुंचाने का वाहक बने। साथ–साथ मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के जीवंत इकाई बने। ऐसी सरकार की मंशा है कि हम अपने नगर पंचायत व ग्राम पंचायत को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने इसके लिए स्थानीय निकायों के संसाधनों के बेहतर दोहन पर जोर देने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की स्पष्ट मंशा है कि कार्य नगर और ग्राम पंचायतों के कार्यों में धन की बाधा को नहीं आने देना है। आवश्यकता है कि नगर और ग्राम पंचायतें बेहतर कार्ययोजना बनाएं और उनका क्रियान्वयन करें। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, नगर और ग्राम पंचायतों सहित सभी लोगों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा कनेक्टिविटी सुविधाओं को बेहतर करने हेतु किए गए प्रयासों और उनके लाभों की भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने और इंडिया द्वारा सीएसआर के माध्यम से चौक बाजार में प्राथमिक विद्यालय चौक और कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी खास में किए गए आधुनिकरण और उच्चीकरण कार्यों के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना में सहयोग के लिए बधाई दिया। इससे पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्वागत उद्बोधन करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की पहचान दुनिया में स्थापित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सभी योजनाएं धरातल पर दक्षता के साथ लागू की जा रही हैं।इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डेमो चेक, चाभी, टैबलेट, लैपटॉप और नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा मुख्यमंत्री को जनपद आगमन पर स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
अपने जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को सबसे पहले युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक विभाग द्वारा निर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम मे स्थापित सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही बैडमिंटन व टेबल टेनिस खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया l इसके उपरांत उन्होंने महंत दिग्विजयनाथ महराज की पेंटिंग पर पुष्पांजलि अर्पित किया। उन्होंने स्टेडियम के खेल मैदान में स्थापित फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबाल को किक कर खेल का शुभारंभ किया। इसके पश्चात योगीराज गंभीरनाथ चौक पर योगिराज की प्रतिमा का आवरण किया। उन्होंने इसके बाद उनके द्वारा नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया और सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नगर पंचायत के विकास पर चर्चा भी की। उन्होंने सभास्थल पर पर्यटन, सूचना व संस्कृति, कृषि, पंचायतीराज, डूडा, जल निगम, बेसिक शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने अदिति और अनुराग का अन्नप्राशन किया। उन्होंने राधिका और रीतू की गोदभराई कर उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित डेमो स्मार्ट क्लास को देखा और बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों में उपहार भी वितरित किया। इसी क्रम में उन्होंने सूचना, पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा महराजगंज पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। सभा के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा गोरखनाथ मंदिर और तत्पश्चात सोनाड़ी देवी का मंदिर में दर्शन और पूजन–अर्चन किया गया। उन्होंने सोनाड़ी देवी मंदिर में पर्यटन परियोजनाओं का अवलोकन भी किया। सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में मा मुख्यमंत्री ने कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी खास का बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को डीबीटी के माध्यम से मिलने वाले स्कूल ड्रेस सहित अन्य सामग्रियों और मिष्ठान्न का वितरण किया। मुख्यमंत्री बच्चों को अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया। इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चौक का निरीक्षण कर एयर इंडिया के सौजन्य से सीएसआर के माध्यम से कराए गए उच्चीकरण कार्यों को देखा। उन्होंने इस दौरान स्मार्ट क्लास रूम और टीएलएम को भी देखा। विद्यालय में मुख्यमंत्री ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उन्हें उपहार और मिष्ठान्न प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने विद्यालय के उच्चीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके उपरांत उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और पूरे परिसर का अवलोकन किया।
इस अवसर मंच पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष चौक सविता देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।