महिला का बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन छीनकर हुए फरार
जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बनरहिया बाग के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अपने भाई के साथ बाइक से जा रही महिला का दिनदहाड़े चेन लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव निवासी शिव कुमार यादव रविवार को अपनी बहन प्रमिला को अपनी बाइक से लेकर आजमगढ़ जनपद किसी कार्य से जा रहा था। दोपहर के लगभग 1 बजे जैसे ही शिव कुमार बाइक से गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बनरहिया बाग के पास पहुचा तभी पीछे से एक बाइक से आए तो अज्ञात बदमाशों ने शिव कुमार की बाइक में पैर से धक्का मार दिया तथा उसकी बहन प्रमिला के गले से सोने की चेन छीन कर दोनों बदमाश आजमगढ़ की तरफ फरार हो गए। पीड़ित शिव कुमार यादव ने घटना की सूचना थाने पर कॉल कर के दिया। जिस पर घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटे रहे।
जुबैर अहमद