कुशीनगरउत्तर प्रदेश
महाकुम्भ प्रयागराज-2025 के आधिकारिक लोगो जारी
सभी विभागों में महाकुम्भ लोगों का प्रयोग करें: डीएम
कुशीनगर। मुख्य सचिव द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया है कि जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ प्रयागराज-2025 का आयोजन 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक सम्पन्न होने जा रहा है। महाकुम्भ प्रयागराज-2025′ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है। उक्त आयोजन का आधिकारिक ‘लोगो जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि महाकुम्भ प्रयागराज-2025 के ‘लोगों (संलग्न) का प्रयोग समस्त सरकारी वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, सरकारी कार्यक्रमों, व्यावसायिक एवं सरकारी विज्ञापनों, प्रदेश सरकार की विकास एवं अन्य योजनाओं तथा सरकारी पत्राचार एवं स्टेशनरी आदि में अनिवार्य रूप से किया जाए।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट