महराजगंजउत्तर प्रदेश

बाल संसद के बालिकाओं का भ्रमण ।

महराजगंज । बुधवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के तत्वावधान में बाल ससद के बालिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण महराजगंज जनपद में किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और मिशन शक्ति फेज -5 के तहत मिठौरा, निचलौल, नौतनवा ब्लॉक के 10 बालिकाओं ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, बाल कल्याण समिति के सदस्यों से मिलकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के निदेशक फादर साजी जोसेफ ने कहा कि विगत 7 वर्षों से शासन प्रशासन के साथ मिलकर बाल अधिकार और मानव तस्करी रोकने हेतु हमारी सस्था कटिबद्ध है। जिसमें बच्चों, महिलाओं, युवाओं को जागरूक करते हुए महराजगंज जनपद के प्रशासन, एस एस बी के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने बालिकाओं से बातचीत करते हुए उनके लक्ष्य को हासिल करने के लिए टिप्स देते हुए आगे बढ़ाने के लिए सभी शुभकामनाएं दी। इस दौरान बारी बारी सभी बचियों ने जिलाधिकारी की कुर्सी पर आसीन हुई। पुलिस अधीक्षक सोमेन्दर मीना ने बालिकाओं को आपातकालीन समय में सुरक्षा सम्बन्धि टिप्स दी, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन किया। जिला प्रोवेसन अधिकारी शात प्रकाश श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति फेस-5 पर जानकारी दिया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बाल विवाह, बाल श्रम रोकने के क्षेत्र में बालिकाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल सरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार के मिशन शक्ति फेज 5 के थीम और अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम पर जानकारी दिया। एल सीपीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बाल सेवा योजना पर जानकारी दी। बाल संसद मिठौरा के प्रधानमंत्री खुशबू ने एक घटे के लिए मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कुर्सी पर बैठकर एक महिला जो विधवा पेंशन के मामले में एप्लीकेशन लेकर आई थी । इस पर बातचीत करते हुए जिला प्रोवेसन अधिकारी को मार्क किया। और उनको इस कार्य के लिए आदेशित किया।
इस अवसर पर बाल ससद नौतनवा ब्लाक के चंडीथान, निचलौल ब्लॉक के धरमौली और बहुआर, मिठौरा ब्लाक के मिठौरा, रामपुर के बाल संसद के प्रधानमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री, गृह मंत्री, खेल मंत्री, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के फादर साजी जोसेफ, सिस्टर अलविना, सिस्टर जगरानी, श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, सुनील कुमार, पुष्पा, साधना, मेनका, मनीष, मृत्युजय, सतराज उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}