पेड़ गिरने से अवकाशप्राप्त शिक्षक की हुई मौत
जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डेडुवाना गांव में रविवार को पेड़ काटने के दौरान जमीन पर गिर रहे पेड़ के चपेट में आने से अवकाश प्राप्त शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर परिवार में मातम पसर गया। विदित हो कि राकेश सिंह मजदूर बुलाकर मकान के पास स्थित पेड़ को कटवा रहे थे। जैसे ही पेड़ कटकर गिरने लगा तो पेड़ नीचे खड़े अवकाशप्राप्त शिक्षक राजेश सिंह भागने का प्रयास किये, मगर जब तक अपने आपको बचा पाते तब तक पेड़ उनके ऊपर गिर गया। इससे गम्भीर चोट आ गयी जिसकी जानकारी होने पर मौके पर जुटे लोगों ने आनन—फानन में पेड़ को हटाकर उपचार हेतु वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराये जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी। निधन की खबर परिजनों को होते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर रात शव को लेकर परिजन पैतृक निवास डेडूआना लाया गया। तत्पश्चात सोमवार को औडिहार सैदपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि राकेश सिंह मुंबई में सरकारी अध्यापक पद से रिटायर होकर अपने पैतृक गाँव में मकान का निर्माण का कार्य करवा रहे थे। वे अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री समेत भरा परिवार छोड़कर चले गये।
जुबैर अहमद