ई-संजीवनी और ओपीडी पर फोकस बढ़ाएं- डाॅ.राकेश कुमार

महराजगंज ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में गुरुवार को परतावल ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों सीएचओ की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राकेश कुमार ने कहा कि सभी सीएचओ ओपीडी तथा ई-संजीवनी पर फोकस बढ़ाएं ताकि मरीजों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी सीएचओ अपने दायित्वों के प्रति सचेत रहें । नियमित तौर पर सभी रिपोर्ट अपडेट रखें। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपस्थित रहकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाएं। जिन मरीजों की बीमारी के बारे में उच्च स्तर से जानकारी लेनी हो तो उन मरीजों को ई-संजीवनी एप के जरिए इलाज कराएं। ताकि उन मरीजों को उचित इलाज मिल सके। डिप्टी सीएमओ डाॅ.वीर विक्रम सिंह ने कहा कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की एनसीडी गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग जरूर करें। गैर संचारी रोगों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह , कैंसर और स्ट्रोक के रोग से पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित करें तथा इलाज में सहयोग करें। सघन स्क्रीनिंग से ही ऐसे मरीज चिन्हित किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती की हेपेटाइटिस बी और सी की जांच अवश्य कराएं। ताकि हेपेटाइटिस बी और सी से पीड़ित गर्भवती चिन्हित की जा सकें।जांच के लिए नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजें।डिप्टी सीएमओ डाॅ.नीरज लाल कन्नौजिया ने कहा सभी सीएचओ आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण पर भी जोर दें ताकि शत,प्रतिशत पात्र बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण हो सके। लाभार्थियों को नियमित टीकाकरण के महत्व के बारे में भी बताएं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह ने सभी सीएचओ के कार्यो की सघन समीक्षा की। जिन सीएचओ के कार्यो में कमियां खामियां मिली । उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा प्रति दिन , साप्ताहिक और मासिक कार्यों के आधार पर की गयी।
समीक्षा बैठक में कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर डीसीपीएम संदीप पाठक, परतावल के बीपीएम और बीसीपीएम तथा सीएचओ में रानी शर्मा, ममता, प्रीति चौहान, सृष्टि सिंह, प्रज्ञा चौधरी, रश्मि आनंद, प्रियंका जायसवाल, उषा सिंह, दिव्यांशी तिवारी आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं।