महराजगंजउत्तर प्रदेश

धनतेरस,दिवाली व छठ त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा किया गया थाना चौक का आकस्मिक निरीक्षण ।

महराजगंज । थाना चौक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस,सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय व थाने पर हो रहे राजकीय कार्य आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया । थाने पर अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को चेक किया गया , त्यौहार रजिस्टर को भली अवलोकन करने तथा एंटी रोमियो मिशन शक्ति टीमों को सक्रिय रखने और पैदल गश्त प्रतिदिन होती रहे के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाने का हवालात चेक करते हुए साफ-सफाई की स्थिति आदि का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए । थानों पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दिया गया कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें। त्योहारों धनतेरस, दीवाली , छठ आदि के दृष्टिगत बीट आरक्षी मुख्य आरक्षी गण को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहेंगे व सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे तथा आमजन के शिकायतों का विधि के अनुसार समय से निस्तारण करने हेतु हिदायत दिया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा पटाखा दुकानों के लाइसेंस और उनके भंडारण*के लिए भी विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पटाखा दुकानों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}