जौनपुरउत्तर प्रदेश
डीएम ने की बैठक ‘ ।
जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत दुर्घटना से जिसकी मृत्यु हुई है उनके परिवार को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि रोड क्रॉसिंग पर तारों की गार्डिंग करवाया जाए जिससे दुर्घटना में कमी लाई जा सके साथ ही कहा कि जहां भी विद्युत तार ढीले हो उसको तत्काल टाइट करवाते हुए पोल लगाकर विद्युत तार को ऊपर किया जाए इसके साथ ही विद्युत सुरक्षा संबंधी हरसंभव प्रयास किया जाए, जिससे विद्युत संबंधी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।