डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यो की गई समीक्षा ।
जौनपुर, । समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया गया कि अनुबंधवार प्रगति रिपोर्ट बनाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में जमीनी विवाद है उनकी भी रिपोर्ट शीघ्र दे जिससे कि संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा जमीन विवाद का निस्तारण कराया जा सके।उन्होंने पूर्व में किए गए रेस्टोरेशन मार्गो की भी समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दृष्टिगत सड़कें ठीक कर दी जाए।यदि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
जिलाधिकारी के द्वारा एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भेजे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं में मैनपॉवर बढ़कर ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें इसके साथ ही थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन और क्वालिटी कंट्रोल के संबंध में भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।