महराजगंजउत्तर प्रदेश

जिलास्तरीय सतर्कता समिति का डीएम ने किया बैठक

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुआ।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एससी एसटी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज उत्पीड़न के मामलों और उनमें उपलब्ध कराई गई । सहायता राशि के विषय में जानकारी ली गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से कुल 81 आर्थिक सहायता के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें 54 प्रकरणों के सापेक्ष कुल 88 लाभार्थियों को 86 लाख 65 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जा चुका है। अवशेष 27 प्रकरणों हेतु धन की मांग निदेशालय से किया गया है। धनराशि के प्राप्त होते ही अवशेष मामलों में आर्थिक सहायता का भुगतान कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने समिति की बैठक प्रति 03 माह पर नियमित रूप से जाने का निर्देश दिया। साथ ही उत्पीड़न के प्रकरणों और उनमें दी गई सहायता राशि की सूचना सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि एससी एसटी वर्ग के व्यक्तियों पर हुए अत्याचार के प्रकरणों मे आर्थिक सहायता और अन्य कानूनी कार्यवाही को समयान्तर्गत प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए । जिलाधिकारी ने आधारशिला वृद्धाश्रम फरेंदा में बुजुर्गों की दशा की भी जानकारी ली और वृद्धाश्रम में आवासित बुजुर्गों के कौशल विकास हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने समिति द्वारा वृद्धाश्रम में कार्यरत कर्मियों के मानदेय और बुजुर्गों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति में वृद्धि का प्रस्ताव समिति के माध्यम से निदेशालय को भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कड़ा निर्देश दिया कि वृद्धजनों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाए और इसके लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करें। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, सीओ सदर आभा सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}